डॉ. सुनील कुमार कटियार को एसकेएसएस नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित
लखनऊ, 28 दिसंबर 2024: जैव विविधता संरक्षण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. सुनील कुमार कटियार को एसकेएसएस नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री गुप्ता, पद्मश्री उमाशंकर पांडे, और पद्मश्री तुंगनाथ सेठ पाल सिंह के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
यह सम्मान दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “नेचर, साइंस एंड टेक्नोलॉजी: इश्यूज एंड पर्सपेक्टिव्स” के दौरान श्री पुरन सिंह मेमोरियल ऑडिटोरियम, एल्डिको उद्यान 1, लखनऊ में आयोजित सर्वहित नेशनल ग्रीन थिंकर अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया।
सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अभयनारायण त्रिपाठी (सचिव, महाराष्ट्र सरकार), आर. के. चतुर्वेदी (आईपीएस, आईजी पुलिस ट्रेनिंग, लखनऊ), श्री के. के. पांडे (मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ), डॉ. बी. पी. अशोक (आईपीएस, लखनऊ), प्रोफेसर आर. एन. त्रिपाठी (सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) और डॉ. उमाशंकर (वरिष्ठ वैज्ञानिक, एनबीआरआई, लखनऊ) शामिल थे।
कार्यक्रम में इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, झांसी, गोरखपुर, मथुरा, मुंबई, दिल्ली, नोएडा समेत बांग्लादेश, न्यूयॉर्क, लंदन, सिंगापुर और रूस से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डॉ. सुनील कुमार कटियार के इस सम्मान को उनकी वैज्ञानिक उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का प्रतीक माना गया, जिससे उत्तराखंड और देश का गौरव बढ़ा है।