Devbhoomi Udyamita Yojana

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

दिनांक 8 अप्रैल 2024

आज दिनांक 8 अप्रैल 2024 को राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत औद्योगिता विकास कार्यक्रम संख्या दो के आठवें दिन स्थानीय छात्र अनु हरबोला तथा उसके भाई के द्वारा एपण कला द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया एपण कला उत्तराखंड की लोक कला है जो कि उत्तराखंड की बहुमूल्य धरोहर भी है यह कला भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित है कुमाऊं की मूल कला भाग्य और उर्वरता का प्रतीक मानी जाती है एपण कला की उत्पत्ति उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला से हुई है जिसकी स्थापना चंद्र वंश के शासन काल के दौरान हुई अनु हरबोला ने एपण कला का उपयोग करते हुए उसकी कारीगरी को पेन स्टैंड दुपट्टा कुरता पर्स पूजा की थली नेम प्लेट चाबी का छल्ला टी कोस्टर छाता इत्यादि उत्पादों पर एपण काला का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटियार के द्वारा अपने उद्बोधन में उक्त प्रशिक्ष्ठियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा अन्य छात्राओं को भी इससे सीख लेने को कहा गया कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा तिवारी ने की View Media News

दिनांक 25 /1/ 2024

आज दिनांक 25 /1/ 2024 को राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्ट अप कैंप में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप शुरू कर अपना भविष्य संवारने का प्रशिक्षण दिया गया | बूट कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि उक्त योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया गया है| जिसके नोडल अधिकारी प्रोफेसर एस के कटियार तथा सदस्य प्रो. एम.एस चौहान, डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. सुषमा मक्कड़,डॉ.विमल जोशी हैं | इन पांच प्राध्यापकों के अतिरिक्त करीब 10 छात्र व छात्राओं को भी उद्यमिता की टीम में सम्मिलित किया गया है| दो दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के श्री गौतम कुमार प्रसाद उपस्थित हुए तथा उन्होंने सरकार की उक्त योजना के सभी पहलुओं को विस्तृत रूप से छात्र /छात्राओं के सामने रखा | कार्यक्रम के द्वितीय चरण में भारतीय स्टेट बैंक टनकपुर के शाखा प्रबंधक श्री दीपक पांडे के द्वारा उद्यमिता में वित्तीय प्रबंधन की भूमिका पर पावर पॉइंट के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया| इस अवसर पर डॉ.दिनेश कुमार गुप्ता,राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ने भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया |कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर कटियार द्वारा उद्यम शुरू किए जाने के विभिन्न पहलुओं को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही डॉ.विमल जोशी द्वारा उद्यमिता व स्टार्ट अप पर रचित कविता भी सुनाई | कार्यक्रम में लगभग महाविद्यालय के साथ अन्य संस्थाओं के 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

20 दिसंबर 2023

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को एकदिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनुपम तिवारी द्वारा की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई श्रीमती अनु मेहर द्वारा ब्यूटीशियन तथा लाइफस्टाइल मैनेजमेंट के क्षेत्र में बिजनेस प्लान बनाकर स्टार्टअप शुरू किए जाने के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गई कार्यक्रम के द्वितीय चरण में देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय के मैटर तथा नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटियार द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के के द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप ऑपच्यरुनिटीज इन उत्तराखंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई प्रोफेसर कटियार ने छात्र-छात्राओं को उद्यमी तथा व्यवसाय के लक्षणों को क्लियर करते हुए दोनों में फर्क को बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि एक अच्छे एंटरप्रेन्योर के अंदर क्या-क्या लक्षण होने चाहिए तथा उसके क्या कर्तव्य होने चाहिए सब की विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप की जरूरत क्यों पड़ गई है क्योंकि उत्तराखंड में प्रीवेंशन आफ माइग्रेशन रिड्यूस्ड प्रेशर ओं चोकिंग सिटीज