राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

टनकपुर (चंपावत), 12 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर, चंपावत के सेमिनार हॉल में आज नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए छात्र परिचय एवं इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय की दृष्टि, मूल्यों, अपेक्षाओं, जिम्मेदारियों, अवसरों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार ने इंडक्शन कार्यक्रम का संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. एम.एस. चौहान ने महाविद्यालय के इतिहास और परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का परिचय दिया। डॉ. अब्दुल शाहिद खान ने आचार संहिता, ड्रेस कोड और परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी। डॉ. सुमन कुमारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यू.ओ.यू.) में प्रवेश प्रक्रिया, छात्र जीवन और सहभागिता की जानकारी प्रदान की। डॉ. पंकज उप्रेती ने सांस्कृतिक जागरूकता पर चर्चा की, जबकि डॉ. सुल्तान सिंह ने खेल, स्वास्थ्य, कल्याण एवं छात्रवृत्ति प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. सुषमा मक्कड़ ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नई शिक्षा नीति (एनईपी) और शैक्षणिक क्रेडिट प्रणाली की जानकारी दी। डॉ. होशियार सिंह ने छात्र प्रगति और समर्थन से जुड़े विषयों पर चर्चा की। डॉ. विजय डालाकोटी ने फीडबैक प्रणाली पर प्रकाश डाला, डॉ. रोहित शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व पर छात्रों को प्रेरित किया, तथा डॉ. विमल जोशी ने वित्तीय साक्षरता के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक श्री चेतन जोशी एवं श्रीमती मीनाक्षी जोशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया