टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर चंपावत में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप आज शुरू हो गया बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनुपमा तिवारी ने दो दिवसीय बूट कैंप का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार कटियार ने योजना की पृष्ठभूमि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आवाहन किया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए उद्यमिता विशेषज्ञ गौतम कुमार प्रसाद ने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर की उपलब्धता नए विचारों को प्रोत्साहित करना, महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को कुशल प्रशिक्षण हेतु अन्य संस्थाओं के साथ एमओयू करना नई शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र-छात्राओं को रोजगार परख पाठ्यक्रम के लिए तैयार करना,छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप के लिए आगे लाना आदि इस योजना के उद्देश्य मुख्य उद्देश्य हैं। इस मौके पर अपने वक्तव्य में बोलते हुए डॉक्टर विमल जोशी तथा डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने 12वीं के बाद छात्र किस प्रकार अपने करियर को चुन सकते हैं किस तरह के बिजनेस आइडिया को बिजनेस प्लान में बदल सकते हैं। इस पर मार्गदर्शन किया देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर कटि यार ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें बिजनेस कैनवस मॉडल की बारीकियां के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया उक्त बूट कैंप में 220 छात्रों ने प्रतिभा किया जिनमें से लगभग 150 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया बूट कैंप में उपस्थित हुए छात्रों में आईटीआई टनकपुर राजकीय पॉलिटेक्निक टनकपुर एपीजे अब्दुल कलम इंस्टीट्यूट टनकपुर के छात्र भी उपस्थित रहे डॉ सुनील कुमार कटि यार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अनुपम तिवारी तथाटीम के सदस्यों तथा डॉ महेंद्र सिंह चौहान डॉक्टर अब्दुल शहीद डॉक्टर पंकज उपरेती डॉक्टर सुमन कुमारी डॉ सुल्तान सिंह यादव डॉक्टर धर्मवीर सिंह डॉक्टर विमल जोशी डॉक्टर ब्रह्मानंद डॉक्टर किरण दानू तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष आभार जताया तथा छात्र संघ के पदाधिकारी सहित हर्षित शर्मा को भी धन्यवाद दिया।