आईक्यूएसी (IQAC) – नैक (NAAC) बैठक के कार्यवृत्त
दिनांक: 4 और 7 जनवरी, 2025
स्थान: राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर, प्राचार्या कार्यालय
अध्यक्षता: डॉ. अनुपमा तिवारी (प्राचार्या)
संयोजक: प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार (IQAC समन्वयक)
बैठक के दौरान नैक प्रत्यायन (NAAC Accreditation) के सातों मानदंडों पर गहन चर्चा की गई। यह बैठक महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। चर्चा का मुख्य उद्देश्य 2023-24 और 2024-25 के लिए वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट (IQAR) को तैयार करना था।
आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. सुनील कुमार कटियार ने बैठक में बताया कि सभी प्राध्यापकों ने सहमति व्यक्त की है कि वे अपनी-अपनी संबंधित जानकारी और दस्तावेज़ 25 फरवरी, 2025 तक जमा कर देंगे।
बैठक का समापन उपस्थित सभी शिक्षकों के सहयोग और प्रतिबद्धता के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।
प्रस्तावित: प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार
स्वीकृत: डॉ. अनुपमा तिवारी