उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने राजकीय महाविद्यालय टनकपुर का दौरा किया


टनकपुर 8 जनवरी 2025 उत्तराखंड के उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने राजकीय महाविद्यालय टनकपुर का दौरा किया। उनके साथ सहायक निदेशक डॉ दीपक कुमार पांडे भी उपस्थित थे। सचिव महोदय ने बॉटनी, जूलॉजी, रसायन विज्ञान, भौतिकी और भूगोल की प्रयोगशालाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ रंजीत सिन्हा ने प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार उन्नत करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्तए उन्होंने महाविद्यालय में निर्माणाधीन विज्ञान भवन की प्रगति का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी और प्रो सुनील कुमार कटियार ने सचिव महोदय के दौरे का समन्वयन किया। उच्च शिक्षा सचिव ने महाविद्यालय की शैक्षणिक और भौतिक संरचना को और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।