आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को अपराह्न 12:15 बजे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपम तिवारी की अध्यक्षता में सत्र 2024- 25 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ की एक बैठक महाविद्यालय के बाजार में आयोजित की गई जिसमें सत्र 2024 -25 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी का गठन निम्नवत किया गया
- अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ आबिद हुसैन ग्राम मनिहार गोट
- उपाध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ श्रीमती सुनीता देवी ग्राम घसियारा मंडी
- सचिव् शिक्षकअभिभावक संघ4. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अब्दुल शाहिद खान
- सदस्य पूर्व छात्र नीरज सिंह बिष्ट ग्राम नाइक़गोठ
बैठक की शुरुआत शिक्षक अभिभावक संघ प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार कटियार के द्वारा बैठक में उपस्थित अभिभावकों के स्वागत से किया गया इसके उपरांत बैठक के उद्देश्यों को संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई बैठक में महाविद्यालय की उपलब्धियां का विवरण जैसे खेल सांस्कृतिक गतिविधियों महाविद्यालय के विशेष कार्यक्रम और प्रोजेक्ट की जानकारी छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा छात्रों की उपस्थिति और अनुशासन पर चर्चा अभिभावकों से छात्रों की कठिनाई और आवश्यकताओं के बारे में सुझाव समाधान हेतु कदम उठाने की योजना संस्थान के विकास में अभिभावकों की भूमिका अभिभावकों की अपेक्षाओं और सुझावों का आदान-प्रदान छात्रवृत्ति उद्यमिता कार्यक्रम जैसे दो देवभूम उद्यमिता योजना और करियर काउंसलिंग पर चर्चा नई शैक्षणिक और सहायक सुविधाओं की जानकारी छात्रों के लिए नैतिकता कैरियर गाइडेंस और मानसिक स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया गया अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपम तिवारी द्वारा बैठक का सारांश बताते हुए अभिभावकों को धन्यवाद और आगे संवाद की योजना को व्यक्त किया गया उक्त बैठक में महाविद्यालय डॉ सुमन कुमारी डॉक्टर पंकज उपरेती डॉ ब्रह्मानंद डॉ विमल जोशी डॉ रोहित शर्मा डॉ विजय डाला कोटी श्री रजत शाही श्री पुनीत जोशी छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा प्रतिभाग किया गया