देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) बूट कैंप की विस्तृत रिपोर्ट(24-25 मार्च, 2025, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर)

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन 24-25 मार्च, 2025 को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रोहिताश अग्रवाल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुपम तिवारी तथा ड्यू केंद्र के नोडल डॉक्टर सुनील कुमार कटियार के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में DUY केंद्र, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार कटियार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बूट कैंप में DUY द्वारा आमंत्रित विशेषज्ञ श्री मनीष आर्य एवं श्री अवनीश राय ने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी मेंटर डॉ. अब्दुल साहिद खान द्वारा किया गया।

प्रथम दिवस (24 मार्च, 2025)

बूट कैंप के पहले दिन DUY के उद्देश्यों, महत्व एवं सरकारी स्टार्टअप योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने आइडिया पिचिंग डेक, वित्तीय एवं भौतिक संसाधन प्रबंधन (Financial and Material Management) तथा स्टार्टअप्स में नवाचार (Innovation in Startups) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।